प्रकृति नहीं बदलती, Nature doesn't change - ज़िन्दगी के अनुभव पर Blog : Blog on Life experience

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

प्रकृति नहीं बदलती, Nature doesn't change

 प्रकृति नहीं बदलती !! Nature doesn't change !
zindagi ke anubhav, Blog on life experience
प्रकृति नहीं बदलती 

इंसान , जानवर , पक्षी , पेड़ -पौधे इन सभी का स्वभाव नहीं बदलता।
व्यक्ति जिस माहौल में पला - बड़ा है , वो ही स्वभाव उसके आचरण में दिखाई देता है। जानवर का स्वभाव है या तो सोना या चलते रहना , पक्षी का उड़ते रहना।  सूर्य का स्वभाव है गर्मी देना और चन्द्रमाँ का ठंडक देना। क्या कभी पत्थर को चलते हुए देखा है ? "नहीं " ! क्या कभी नीबू का रस "मीठा " होता है?

अनेकों बार हम प्रयास करतें हैं  किसी को बदलने का, लेकिन नतीजा "ढाक के तीन पात " ही निकलता है। किसी अमुक व्यक्ति की सहायता करके हम सोचते हैं कि "उसका भला होगा "| परन्तु अनेक अवसर पर देखा गया है कि उसके आचरण व् रहन -सहन के स्तर में कोई बदलाव नहीं होता। बल्कि अनेक बार तो वह अहसान- फरामोश निकलता है !!

उदाहरण :-सरकार कितना प्रयास करती है गरीबों का जीवन -स्तर ऊँचा करने के लिए , NGO लगे हुए हैं उन्हें मदद करने में।  लेकिन फिर भी कोई बदलाव नहीं।

उदाहरण :- घर में काम करने वाली बाई की आप कितनी भी मदद करें , उसे पैसे दें , कपडे दें , घर में काम आने का सामान दें परन्तु उसके रहन -सहन में कोई परिवर्तन नहीं दिखता। क्यों ??????????

उदाहरण :- घर के हर एक सदस्य का स्वभाव अलग है , क्या हम उसे बदल सकें हैं ? नहीं।

उदाहरण :- कैदियों को जेल में कितना सुधारा जा सकता है ?

 प्रकृति नहीं बदलती !! Nature doesn't change !

कई बार हमने लोगों को कहते सुना होगा , "उसको तो कुछ कहना ही बेकार है उस पर कुछ असर नहीं होता "|
जिसके जो संस्कार हो गए हैं उन्हें बदलना आसान नहीं
नीम के पेड़ में कितना भी शहद डालो, वो कड़वा ही रहेगा "| [महात्मा विदुर ]
सांप को कितना भी दूघ पिलाओ, वो ज़हर की उगलेगा। [महात्मा विदुर ]
मूर्ख को उपदेश गाली के समान लगते हैं। 
इसका मतलब यह नहीं कि हमें कोई प्रयास नहीं करना चाहिए , लेकिन एक सीमा तक। वातावरण व संगत का कुछ असर पड़ सकता है। लेकिन वो जीव को प्रकृति को पूर्णतया नहीं बदल सकता। 
अपने प्रयास पर संतुष्टि रखनी चाहिए। बाकी सब प्रकृति पर छोड़ देना चाहिए।

किसी भी प्राणी में परिवर्तन तब ही आयेगा "जब उसकी अंतरात्मा उसे झिझकोरेगी या वह दृढ़ निश्चय करेगा अपने आपको बदलने का "| 

*****************************************************************************
पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर करें। 

कृपया अन्य ब्लॉग के लिए क्लिक करें :https://www.zindagikeanubhav.in/


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपको यदि कोई संदेह है , तो कृपया मुझे बताएँ।