कुछ दिल ने कहा...... - ज़िन्दगी के अनुभव पर Blog : Blog on Life experience

शुक्रवार, 18 मार्च 2022

कुछ दिल ने कहा......

कुछ दिल ने कहा......  


kuchh dil ne kaha
 कुछ दिल ने कहा  ....... 


चलो वहाँ चलें , जहाँ न "गम" हो और न ही हो कोई "चिंता" ,
बैठे बतियाते रहें घंटों , तो कभी लेट कर सुस्ताते रहें। 

बीते हुए कल की मीठी यादों से मुस्कुराते रहें ,
भूल जाएँ वो लम्हें जो कांटे चुभाते रहे। 

कब, किसने,क्या,क्यों, कहाँ , कैसे क्या किया ,
इनसे इतर कुछ अलग सी मीठी खिचड़ी पकाते रहें। 

कभी तुम कुछ "वो " कहो जो कहना चाहते थे ,
और कभी हम "वो" सुने जो सुनना चाहते थे। 

चलो कभी सुने-समझें  पक्षियों की बोली ,
तो कभी दाना देकर उन्हें अपने पास बुलाये। 

आसमान में बादलों को देखें रंग और डिजायन बदलते हुए 
और मुँह में उँगली दबाते हुए कुछ जाने -पहचाने चेहरे तलाशें। 

आओ चलें वहाँ , जहाँ ठंडी हवा के झोके सर्दी का एहसास दिलाते हैं ,
और अपन पानी की छीटों से एक-दूसरे को सहलातें रहें। 

गुनगुनाते रहें वो "गीत" जो अच्छे लगते हैं , पर कभी गा न सके ,
ज़िन्दगी शायद न मिले दोबारा , चलो हर लम्हा सहलाते चलें। 

बढ़ते रोगों की परवाह किये बिना , ज़िन्दगी जीने  की बातें करते चलें ,
चलें वहाँ तक जहाँ धरती से गगन मिला करें. 

क्यों न "फासलों" को मिटाकर "आलिंगन" को लिखने की कोशिश करें ,
कभी जुबाँ को ऐतराज़ हो तो नज़रों से ही बातें करें। 

ख्बाब ही सही, चलो  बातें  उस "जहाँ"  की करें , जहाँ प्यार , सच्चाई , समर्पण  हो ,
चलो कोशिश करें "सितारों " को दिन में देखने की !!

सुई-धागे की बातें बेमानी ही सही , चलो समझें उनके संबधों की गहराई को ,
कपड़ों पर जो "धागे " की कढ़ी है जिससे सिलाई हुई है , उसका जिक्र करें। 

चलो "जुबाँ " से पूछते हैं उसकी चंचलता की वज़ह ,
चीनी और नमक के बिना जलेबी और सब्जी का स्वाद उसे क्यों नहीं भाता है। 

चलो बच्चों से पूछे और सीखें , डांट -डपट और पिटने पर भी फिर से दोस्ती कैसे कर लेते हैं ,
आँधी -तूफानों से पूछे उनके आने और जाने का कारण , 
परिणाम सिर्फ "बर्बादी" ही था या "बदलाव" !!

जीवन तो क्षणभंगुर है , लेकिन जब तक है , क्यों न इसे जीने की बातें करें। 
कुछ तुम भूलो , कुछ हम भूलें , ऐसी कुछ तरकीब करें। 

तन्हाई में जो अक़सर खुद से बोला करते थे , आओ उन किस्सों को भी साझा करें। 
चलो चले वहां जहाँ  न कोई ग़म हो........


**********************************************************************

ब्लॉग पसंद आया हो तो शेयर करें। 

अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए क्लिक करें :- zindagikeanubhav.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपको यदि कोई संदेह है , तो कृपया मुझे बताएँ।